आईपीएल में आज 52वां मुकाबला अंक तालिका की सबसे निचली टीम दिल्ली डेयरडेविल्स और अंक तालिका में दूसरे नंबर की टीम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच फिरोजशाह कोटला में यानी कि दिल्ली के घरेलू मैदान पर खेला जाएगा. बता दे कि यह दूसरा मौका होगा जब दोनों टीम इस सीजन में आमने-सामने होगी. इससे पहले खेले गए मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने अय्यर की कप्तानी वाली टीम दिल्ली को करारी पटखनी दी थी. 
आज का यह मुकाबला रात 8 बजे से खेला जाएगा. गौरतलब है कि चेन्नई पहले ही अंतिम चार में हैदराबाद के बाद जगह बना चुकी है. जबकि दिल्ली आईपीएल में लगातार हार के बाद बाहर हो चुकी हैं. अगर वह आज का मैच जीतती भी हैं, तब भी चेन्नई को कोई खास नहीं पड़ेगा. वहीं चेन्नई आज का मैच जीतने पर अंक तालिका में और भी मजबूती से खड़ी रहेंगी.
इस प्रकार रहेंगी दोनों टीमें…
चेन्नई सुपर किंग्स : एमएस धोनी (कप्तान एंड विकेटकीपर), सुरेश रैना ,शेन वाट्सन, अम्बाती रायुडू, रविंद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, हरभजन सिंह, सैम बिल्लिंग्स, इमरान ताहिर.
दिल्ली डेयर डेविल्स : श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिषभ पंत, ग्लेन मैक्सवेल, डेन क्रिस्टियन, विजय शंकर, लियम प्लंकेट, राहुल तेवटिया, हर्शल पटेल, शाहबाज नदीम, ट्रेंट बोल्ट और गौतम गंभीर.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal