India's Ravindra Jadeja, right, makes a successful appeal for the dismissal of England's Joe Root during their fifth day of the fifth cricket test match in Chennai, India, Tuesday, Dec. 20, 2016. (AP Photo/Tsering Topgyal)

139 सालों में जो कोई नहीं कर पाया, वो रवींद्र जडेजा ने कर दिखाया

India's Ravindra Jadeja, right, makes a successful appeal for the dismissal of England's Joe Root during their fifth day of the fifth cricket test match in Chennai, India, Tuesday, Dec. 20, 2016. (AP Photo/Tsering Topgyal)

भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने मंगलवार को इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई टेस्ट मैच में ऐसा कीर्तिमान बनाया, जो 139 सालों के टेस्ट क्रिकेट इतिहास में कोई नहीं बना पाया।

जडेजा ने इंग्लैंड की दूसरी पारी में 48 रनों पर 7 विकेट लेते हुए भारत को इस टेस्ट में पारी और 75 रनों से यादगार जीत दिलाई। जडेजा दुनिया के ऐसे पहले खिलाड़ी बने जिसने एक टेस्ट में अर्द्धशतक लगाने, 10 विकेट लेने और 4 कैच लपकने का करिश्मा किया। जडेजा ने चेन्नई टेस्ट में 51 रन बनाए, मैच में 154 रन देकर 10 विकेट लिए और कुल चार कैच लपके। उन्होंने पहली पारी में 1 और दूसरी पारी में 3 कैच लपके।

इस मामले में दुनिया के 6 खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने टेस्ट में अर्द्धशतक लगाया, 10 विकेट लिए और 2 कैच लपके। इनमें

न्यूजीलैंड के मार्क क्रैग (वि. पाकिस्तान 2014-15, शारजाह), दक्षिण अफ्रीका के फैनी डी’विलियर्स (वि. पाकिस्तान 1994-95, जोहानसबर्ग), न्यूजीलैंड के रिचर्ड हैडली (वि. ऑस्ट्रेलिया 1985-86, ब्रिस्बेन), न्यूजीलैंड के डियोन नैश (वि. इंग्लैंड 1994, लॉर्ड्सर), ऑस्ट्रेलिया के एच ट्रबंल (वि. इंग्लैंड 1902, ओवल) और इंग्लैंड के एफ वुडली (वि. ऑस्ट्रेलिया 1912, ओवल) शामिल हैं।

कपिल के साथ खास क्लब में शामिल हुए जडेजा: जडेजा एक टेस्ट मैच में 50 फिफ्टी प्लस स्कोर करने और 10 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बने। इससे पहले भारत की तरफ से कपिल देव यह करिश्मा कर चुके हैं। कपिल ने 1979-80 में चेन्नई में पाकिस्तान के खिलाफ यह करिश्मा किया था।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com