अगर आप लैपटॉप खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपको डैल और आई बॉल के कुछ लैपटॉप पसदं आ सकते हैं. ये लैपटॉप 30000 हजार से 40000 रूपये तक की रेंज में उपलब्ध है. आइये जानते है कुछ ऐसे ही लैपटॉप के बारे में.
DELL VOSTRO विंडोज10 होम ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. इस लैपटॉप को कंपनी ने 34,990 रुपये में उपलब्ध करवाया है. डैल के इस लैपटॉप में हाई डेफिनेशन का ग्राफिक्स दिया गया है. बेहतर वीडिओ क्वालिटी के लिए लैपटॉप में 14 इंच की हाई डेफिनेशन डिस्प्ले दी गई है. लैपटॉप इंटेल कोर i3 प्रोसेसर के 7th जेनरेशन पर काम करता है. DELL VOSTRO में 1 टीबी की स्टोरेज दी गई वहीं लैपटॉप में 4 जीबी की रैम यूजर को मिलती है.
आई बॉल के लैपटॉप की बात की जाए तो यूजर्स के बीच कंपनी का IBALL COMPBOOK AER लैपटॉप चर्चा में बना हुआ है. ये लैपटॉप विंडोज 10 होम ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. लैपटॉप में 13.3 इंच की हाई डेफिनेशन डिस्प्ले दी गई है. लैपटॉप के स्टोरेज और रैम की बात करें तो इसमें 4 जीबी की रैम दी गयी है वहीं 64 जीबी की स्टोरेज दी गई है. IBALL COMPBOOK AER क्वाड कोर इंटेल Pentium N4200 प्रोसेसर पर रन करता है.