हमारे देश में एक्शन फिल्में दर्शकों द्वारा काफी पसंद की जाती हैं. सलमान खान की ‘टाइगर जिंदा है’ और टाइगर श्रॉफ की ‘बागी 2’ जैसी फिल्में इस बात का सबूत है लेकिन 27 अप्रैल को रिलीज हुई फिल्म ‘एवेंजर्स इंफिनिटी वॉर’ ने इन दोनों फिल्मों की कमाई के रिकॉर्ड को पछाड़ दिया है. दरअसल, हॉलीवुड की इस सुपरहीरो फिल्म को दर्शक बेहद पसंद कर रहे हैं. यह फिल्म पहले दिन ही इस साल की सबसे बड़ी ऑपनिंग फिल्म बन गईं और इसके साथ ही फिल्म ने 4 दिन में 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. 
दरअसल, ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने एक ट्वीट करते हुए फिल्म की 4 दिन की कमाई के आंकड़ों की जानकारी दी है. तरण आदर्श ने अपने ट्वीट में लिखा, फिल्म का मंडे का कलेक्शन शॉकिंग है. दरअसल, फिल्म ने सोमवार को 20.52 करोड़ की कमाई की. फिल्म ने पहले दिन 31.30 करोड़, दूसरे दिन 30.50 करोड़ और तीसरे दिन 32.50 करोड़ की कमाई की थी. जिसके बाद फिल्म के चौथे दिन की कमाई का आंकड़ा मिला कर इस फिल्म ने अब तक 147.21 करोड़ का कारोबार कर लिया है.
तरण ने एक दूसरा ट्वीट करते हुए इस फिल्म का कम्पेरिजन पिछले साल रिलीज हुई प्रभास की फिल्म ‘बाहुबली 2’ से किया है. अपने इस ट्वीट में तरण आदर्श ने कहा कि यह फिल्म बाहुबली 2 की तरह गेंम चेंजर है और यह फिल्म आसानी से हॉलीवुड फिल्म द जंगल बुक का रिकॉर्ड तोड़ देगी.
फिल्म में 67 लीड एक्टर्स ने काम है किया
पिछले 10 सालों में मार्वल की 18 फिल्में आ चुकी हैं, जिनमें कई बार कहानी आगे बढ़ी है कुछ कहानियों का अंत हुआ है और अब दर्शक यह जानने के लिए बेताब हैं कि फिल्म में आगे क्या मोड़ आने वाला है. गौरतलब है कि, ‘एवेंजर्स इंफिनिटी वॉर’ में 67 लीड एक्टर्स ने काम किया है और इस वजह से दर्शक यह जानने के लिए बेचैन हैं कि इस फिल्म में कौन सा सुपरहीरो मर जाएगा और कौन सा नहीं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal