राहुल गांधी - मेनिफेस्टो बंद कमरे में नहीं बना...

राहुल गांधी – मेनिफेस्टो बंद कमरे में नहीं बना…

कर्नाटक को लेकर राहुल गांधी ने कांग्रेस का प्लान सामने रख दिया है. कांग्रेस अध्यक्ष ने शुक्रवार को मैंगलोर में पार्टी मेनिफेस्टो जारी किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि यह बंद कमरे तैयार किया गया मेनिफेस्टो नहीं है, बल्कि इसे कर्नाटक की जनता से पूछकर तैयार किया गया है.राहुल गांधी - मेनिफेस्टो बंद कमरे में नहीं बना...

इस दौरान राहुल गांधी ने कहा, ‘यह घोषणा-पत्र बंद कमरे से नहीं बनाया गया है, बल्कि सूबे के लोगों से पूछकर तैयार किया गया है. हमने जनता को ये नहीं कहा कि हम क्या करेंगे, हमने उनसे पूछा कि आप क्या चाहते हैं. इसके लिए हम हर जिले, हर ब्लॉक, हर समुदाय और वर्ग तक गए और वो क्या चाहते हैं ये पूछा.’

पार्टी घोषणापत्र जारी करते हुए राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी निशाने पर लिया. उन्होंने कहा, ‘पीएम मोदी अपने मन की बात करते हैं. लेकिन हमारे इस घोषणापत्र में कर्नाटक की जनता के मन की बात है.’

बीजेपी का मेनिफेस्टो जनता का नहीं, आरएसएस का होगा

उन्होंने पीएम मोदी और बीजेपी पर वादे पूरे न करने का भी आरोप लगाया. साथ ही कहा कांग्रेस ने अपने सभी वादों को पूरा किया है. राहुल ने इस दौरान ये भी कहा कि बीजेपी कर्नाटक की संस्कृति का सम्मान नहीं करती है. राहुल ने कहा कि बीजेपी में 3-4 लोग घोषणा-पत्र बनाते हैं. राहुल ने कहा कि बीजेपी का मेनिफेस्टो कर्नाटक की जनता का नहीं, बल्कि आरएसएस का होगा.

15 लाख का खोखला वादा किया

राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काला धन वापस आने पर हर खाते में 15 लाख रुपये आने वाले वादे का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि एक रुपया भी किसी खाते में नहीं आया. राहुल ने पीएम मोदी का भ्रष्टाचार मुक्त सरकार का वादा याद दिलाते हुए राफेल और बैंक घोटालों का हवाला दिया. 

मंदिर दर्शन भी करेंगे कांग्रेस अध्यक्ष

मेनिफेस्टो कार्यक्रम के बाद राहुल  गांधी दक्षिण कन्नड़ जिले के बंतवाल में एक सुबह 11 बजे एक मीटिंग भी करेंगे. इसके बाद वह मंदिर दर्शन भी करेंगे. राहुल दोपहर 1 बजे के बाद दक्षिण कन्नड़ जिले के श्री धर्मस्थल मंजुनाथेश्वर के मंदिर जाएंगे.

मंदिर दर्शन के बाद राहुल कोडागु जिले में दोपहर करीब 3.30 बजे एक जनसभा करेंगे. इसके बाद वह मैसूर में शाम करीब 6 बजे एक जनसभा को संबोधित करेंगे.

12 मई को मतदान

बता दें कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में अब बहुत ही कम वक्त बचा है. जिसके मद्देनजर प्रमुख पार्टियां अपने अंतिम दांव खेल रही हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को ही बीजेपी के सभी 224 उम्मीदवारों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जीत का मंत्र दिया. जिसके बाद वह खुद 1 मई से कर्नाटक में चुनाव प्रचार के लिए उतरने वाले हैं.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com