राजस्थान की राजधानी जयपुर के शॉपिंग मॉल गौरव टॉवर को बम से उड़ाने की आज मंगलवार को मिली धमकी अफवाह निकली.धमकी की सूचना के बाद पुलिस ने पूरे मॉल की दुकानें और ऑफिस भी खाली करवाकर जाँच की , इस दौरान वहां उपस्थित लोगों को हटाया गया . जाँच के बाद कोई बम नहीं मिला.
आपको बता दें कि धमकी के बाद मौके पर पुलिस पहुंची ने गौरव टॉवर को खाली करवाया . इस दौरान लोगों में दहशत में बनी रही. भारी पुलिस बल के साथ पहुंची पुलिस ने दुकानें-ऑफिस भी खाली करने के निर्देश दिए . मॉल में मौजूद सभी लोगों को वहां से हटाया गया. जांच-पड़ताल के बाद बम उड़ाने की धमकी कोरी अफवाह साबित हुई.
उल्लेखनीय है कि आज भारत बंद के कारण मौके पर आम दिनों की तुलना में भीड़ कम होने के कारण पुलिस को मॉल खाली कराने में ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ी. मॉल में किसी बम के ना मिलने के बाद पुलिस ने इसे अफवाह करार दिया . स्मरण रहे कि कुछ लोग मजाक में पुलिस को झूठी कॉल कर परेशान करते है .जबकि पुलिस इसे गंभीरता से लेते हुए तुरंत घटनास्थल पर पहुँचती है.पुलिस अभी धमकी भी देने वाले की जांच कर रही है.