125 टन सड़ा गेहूं पंजाब से पिसने पहुंचा अंबाला

चार ट्रकों में करीब 125 टन खराब गेहूं 200 किमी दूर पंजाब के कोट शेखों गांव, जिला मोगा से अंबाला एग्रो मील में पिसने के लिए चार ट्रकों पर पहुंचा। आरटीए से लेकर फूड सप्लाई व खाद्य सुरक्षा अधिकारी तक किसी को भनक नहीं लगी। इस सड़े गेहूं को अच्छे गेहूं के साथ मिलाकर पीसकर थैलियों में पैक कर सप्लाई किया जा सकता था। इस खराब गेहूं की सूचना देने के बाद भी अधिकारियों ने किसी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की और इसी प्रयास में रहे कि ट्रक और मिल मालिक फंस न सकें। हुआ भी यही। हालांकि सड़े गेहूं की पिसाई तो नहीं हो सकी लेकिन किसी के खिलाफ कार्रवाई भी नहीं हुई और ट्रक गेहूं लेकर वापस चले गए।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com