ऐसे वक्त में, जब भारत-पाकिस्तान के बीच रिश्ते तनाव के दौर से गुजर रहे हैं, क्रिकेट ने लोगों को थोड़ी उम्मीद बंधाई है।
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के दौरान एक पाकिस्तानी फैन ने सबका ध्यान खींच लिया। पाकिस्तानी क्रिकेट टीम की वनडे जर्सी पहने फैन ने जब खड़े होकर पीठ दिखाई तो सब हैरान हुए। जर्सी पर भारतीय वनडे क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का नाम और नंबर (7) लिखा हुआ था।
अब यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है और दोनों देशों के फैंस इसे शेयर कर रहे हैं। पिछले महीने, एक भारतीय क्रिकेट फैन रिपन चौधरी को असम पुलिस ने शाहिद अफरीदी के नंबर वाली जर्सी पहनने के लिए गिरफ्तार कर लिया था। इस घटना पर अफरीदी ने दुख प्रकट करते हुए कहा था कि ‘यह शर्मनाक है कि ऐसा वाकया हुआ है। यह दुख की बात है कि क्रिकेट के साथ राजनीति हो रही है।”
पाकिस्तान के अजहर अली के दोहरे शतक के बाद डेविड वॉर्नर के शानदार शतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन नतीजे की उम्मीद जीवंत रखी। वॉर्नर ने 143 गेंद में 144 रन की पारी खेलने के अलावा उस्मान ख्वाजा (नाबाद 95) के साथ दूसरे विकेट के लिए 198 रन जोड़े जिससे ऑस्ट्रेलिया ने दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में दो विकेट पर 278 रन बनाए।
अजहर अली (नाबाद 205) ने ऑस्ट्रेलिया में पाकिस्तान के किसी भी बल्लेबाज द्वारा सर्वोच्च स्कोर बनाया। उन्होंने मेलबर्न में 44 साल पहले माजिद खान के 158 रन के पाकिस्तानी बल्लेबाज के पिछले सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर को पीछे छोड़ा लेकिन जब वह मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर किसी विदेशी बल्लेबाज के सर्वोच्च स्कोर से तीन रन पीछे थे तब मिसबाह उल हक ने नौ विकेट पर 443 रन पर पारी घोषित कर दी। इस मैदान पर किसी विदेशी बल्लेबाज का सर्वाधिक स्कोर 208 रन है जो विव रिचर्ड्स के नाम दर्ज है।
ऑस्ट्रेलिया की टीम इस तरह अब सिर्फ 165 रन से पीछे है जबकि उसके आठ विकेट शेष हैं। दिन का खेल खत्म होने पर कप्तान स्टीव स्मिथ 10 रन बनाकर ख्वाजा का साथ निभा रहे थे। वॉर्नर ने एमसीजी पर बाक्सिंग डे टेस्ट में अपना पहला और कुल 17वां शतक जड़ा।