12 साल में एक बार गिरती है शिवलिंग पर बिजली, कुछ ऐसे टूट कर मक्खन से जुड़ जाते हैं महादेव
12 साल में एक बार गिरती है शिवलिंग पर बिजली, कुछ ऐसे टूट कर मक्खन से जुड़ जाते हैं महादेव

12 साल में एक बार गिरती है शिवलिंग पर बिजली, कुछ ऐसे टूट कर मक्खन से जुड़ जाते हैं महादेव

भगवान शिव के अनेकों मंदिर भारत में हैं लेकिन हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में स्थित बिजली महादेव का मंदिर एक अद्भुत मंदिर है। कुल्लू का पूरा इतिहास भगवान शिव से जुड़ा हुआ माना जाता है। कुल्लू शहर में व्यास और पार्वती नदी के संगम के पास एक पर्वत पर बिजली महादेव का प्राचीन मंदिर स्थित है। माना जाता है कि हिमाचल की पूरी कुल्लू घाटी एक विशालकाय सांप का रुप है। पौराणिक कथाओं अनुसार माना जाता है कि एक असुर सांप का वध भगवान शिव ने किया था।12 साल में एक बार गिरती है शिवलिंग पर बिजली, कुछ ऐसे टूट कर मक्खन से जुड़ जाते हैं महादेव

जिस स्थान पर ये मंदिर स्थित है वहां पर शिवलिंग पर 12 साल में एक बार आकाश से बिजली गिरती है। बिजली गिरने से मंदिर का शिवलिंग खंडित हो जाता है। इस मंदिर के पुजारी मक्खन से टूटे हुए टुकड़ों को जोड़ देते हैं जो कुछ माह के बाद ठोस शिवलिंग के रुप में बदल जाता है। कुल्लू घाटी में एक कुलान्त नाम का दैत्य रहता था, दैत्य कुल्लू के पास नागणधार से अजगर का रुप धारण कर मंडी की घोग्घरधार से होता हुआ लाहौल स्पीति से मथाण गांव आ गया था।

माना जाता है दैत्य ब्यास नदी के प्रवाह को रोककर इस स्थान को पानी में डुबो देना चाहता था भगवान शिव ने चालाकी से उस अजगर को अपने विश्वास में ले लिया और उसके कान में बोला कि तुम्हारी पूंछ में आग लग गई है। इतना सुनते ही कुलान्त पीछे मुड़ा और भगवान शिव ने उसका सिर काट दिया। कुलान्त के मरते ही उसका शरीर एक विशाल पर्वत के रुप में बदल गया। अजगर के रुप में उसका शरीर जितने हिस्से में फैला था उतना हिस्सा पर्वतीय हो गया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com