12 रन और बना लेते तो बेयरस्टो के नाम दर्ज हो जाता यह रिकॉर्ड

j_bairstow_20161220_154017_20_12_2016इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो भारत के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में दूसरी पारी के दौरान एक रिकॉर्ड बनाने से चूक गए। बेयरस्टो मंगलवार को इंग्लैंड की दूसरी पारी में मात्र 1 रन बनाकर ईशांत शर्मा के शिकार बने। यदि बेयरस्टो इस पारी में 13 रन बना लेते तो वे एक कैलेंडर वर्ष में इंग्लैंड की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाते।

बेयरस्टो ने इस वर्ष 17 टेस्ट मैचों में 29 पारियों में 58.80 की औसत से 1470 रन बनाए। इसमें 3 शतक और 8 अर्द्धशतक शामिल है। चेन्नई टेस्ट की दूसरी पारी से पहले बेयरस्टो ने इस वर्ष 1469 रन बनाए थे और उन्हें माइकल वॉन को पीछे छोडूकर एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले इंग्लिश बल्लेबाज बनने के लिए 13 रन और बनाने थे, लेकिन वे मात्र 1 रन बनाकर आउट हो गए।

माइकल वॉन ने 2002 में 26 पारियों में 61.70 की औसत से 1481 रन बनाए थे। उन्होंने 6 शतक और 2 फिफ्टी जड़ी थी। जो रूट इस सूची में दूसरे क्रम पर है, उन्होंने 2016 में 32 पारियों में 49.23 की औसत से 1477 रन बनाए।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com