दिल्ली: जिसे लोग छोटा बच्चा समझ रहे थे, वह इतना शातिर निकला कि बैंक में भीड़ के बीच से 3 लाख रूपयों से भरा बैग चोरी कर चंपत हो गया. घटना यूपी के रामपुर जिले के भारतीय स्टेट बैंक की है. एक बच्चे द्वारा अंजाम दी गई यह हैरतअंगेज घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
शुक्रवार को यूपी के रामपुर में भारतीय स्टेट बैंक में कामकाज चल रहा था. इसी दौरान बैंक के अंदर से रूपयों से भरा बैग गायब हो गया. बैग में तीन लाख रूपए थे. बैग नहीं मिला तो पता लगाने के लिए सीसीटीवी कैमरा खंगाला जाने लगा. सीसीटीवी से पता चला कि बैग बच्चे द्वारा गायब किया गया. कैमरे में दिख रहा है कि एक बच्चा रूपयों से भरा बैग लेकर बैंक से बाहर की ओर तेजी से जा रहा है.
बैंक के अंदर कर्मचारी और उपभोक्ता अपने-अपने काम में व्यस्त हैं. इसी बीच बैंक के अंदर की ओर से एक नाबालिग लड़का बैग लेकर तेजी से बाहर निकलते दिख रहा है. लड़का बार-बार पीछे भी देख रहा है. वीडियो 19 सेकंड का है. इसे एएनआई द्वारा जारी किया गया है. सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सीसीटीवी के जरिए बच्चे की पहचान का प्रयास किया जा रहा है.
#WATCH 12 year old boy steals Rs 3 lakhs from an SBI branch in Rampur. Police have begun investigation pic.twitter.com/koLTHgZ9ON
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 16, 2018