कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की बढ़ती लोकप्रियता से जुड़ा एक रोचक मामला सामने आया है। एक 107 साल की बुजुर्ग महिला ने राहुल को हैंडसम बताया है। दरअसल, बुजुर्ग महिला की पोती ने अपनी दादी का 107वां जन्मदिन बनाते हुए ट्वीट किया और राहुल गांधी को टैग भी कर दिया।
दिलचस्प बात है कि राहुल ने भी इस ट्वीट का जवाब दिया और उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं भी दीं।
Dear Dipali, Please wish your beautiful grandmother a very happy birthday and a merry Xmas. Please also give her a big hug from me. Best, Rahul. https://t.co/lcp8NUa8Di
— Office of RG (@OfficeOfRG) December 25, 2017
राहुल ने लिखा कि प्रिय दीपाली, आपकी दादी को जन्मदिन बहुत-बहुत मुबारक। दीपाली ने अपने ट्वीट में लिखा कि आज मेरी दादी 107 साल की हो गई हैं और वे राहुल गांधी से मिलना चाहती हैं। इसके पीछे जब वजह पूछी गई तो दादी ने कहा कि वे हैंडसम हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal