आज के समय में कई ऐसी खबरें आती हैं जो हैरान कर जाती हैं. ऐसा ही एक मामला हाल ही में सामने आया है जो इंडोनेशिया का है. हाल ही में वहां 103 साल के बुजुर्ग ने खुद से करीब 66 साल छोटी महिला से शादी रचा ली है और सभी को हैरानी में डाल दिया है. जी दरअसल यहाँ 103 साल के पुआंग कट्टे ने 37 साल की इंडो अलंग के साथ शादी कर ली है. वहीं फेसबुक और ट्विटर पर इस समय दोनों की शादी की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रहीं हैं. अब लोगों ने इस अरेंज मैरिज के खिलाफ आवाज उठाई है और एक के बाद एक ट्वीट किए जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: पति की मौत के बाद इस महिला ने 100 लोगों की हत्या, जानिए दर्दनाक घटना
अगर हम स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट को मान ले तो, पुआंग एक डच कर्नल हैं, जिन्होंने 1945–1949 की जंग लड़ी थी. वहीं इस बुजुर्ग से शादी करने वाली महिला के एक रिश्तेदार ने बताया कि उन्हें पुआंग की सही उम्र के बारे में नहीं पता है, लेकिन यकीनन वो 100 साल से ज्यादा हैं. इसी के साथ बताया जा रहा है शादी के बाद ‘ट्रिब्यून न्यूज’ ने दंपति की सही उम्र का खुलासा किया है और दूल्हा और दुल्हन की उम्र में सही अंतर जानने के बाद अब पूरे एशिया ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लोगों में हैरानी व्याप्त देखी जा रही है.
केवल इतना ही नहीं पुआंग ने लड़की वालों को जो दहेज दिया है, उसे लेकर भी अलग चर्चाएं हो रहीं है. मिली जानकारी के मुताबिक पुआंग ने लड़की वालों को एकदम मामूली रकम दी है. ऐसी खबरे हैं पुआंग ने लड़की वालों को दहेज में करीब 25,000 रुपये और एक सोने की अंगूठी दिया है. वैसे इससे पहले भी ऐसे मामले सामने आ चुके हैं जो चर्चाओं में बने रहे हैं.