आज का दिन क्रिकेट के इतिहास में भारतीय फैंस के लिए काफी महत्व रखता है, क्योंकि आज से दस साल पहले आज ही के दिन टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज युवराज सिंह ने एक ओवर में 6 छक्के लगाकर सभी का दिल जीता था। उनके इस रिकॉर्ड की खासियत यह है कि एक दशक बाद भी अंतरराष्ट्रीय फटाफट क्रिकेट में और कोई बल्लेबाज इस कारनामे को दोहरा नहीं सका। टीम इंडिया से अंदर-बाहर होते हुए भी युवराज की सिक्सर किंग की पहचान बनी हुई है।
युवराज ने साल 2007 इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 मैच में स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में 6 छक्के लगाए थे। इस मैच में उन्होंने टी-20 इंटरनेशनल में 12 गेंदों पर हाफ सेंचुरी भी लगाई थी, जो कि टी-20 इंटरनेशनल का रिकॉर्ड है।
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में एक ही ओवर में 6 लगातार छक्के लगाने का कारनामा करने वाले युवराज सिंह भारत के पहले और विश्व में दूसरे बल्लेबाज हैं। युवराज पहले ऐसे बल्लेबाज थे जिन्होने एक तेज गेंदबाज के गेंद पर लगातार 6 छक्के लगाए।
अपने 18 साल के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में युवराज ने कई यादगार पारियां खेली हैं। लेकिन एक पारी जिसके लिए आप युवराज सिंह को हमेशा याद रखेंगे वह है पहले वर्ल्ड टी-20 में इंग्लैंड के खिलाफ एक ओवर में लगाए गए छह छक्के। युवराज ने ब्राड को मैदान में चारों ओर छक्के मारे थे।
भारत ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए तेज शुरुआत की थी। ओपनर्स की तेज शुरुआत के बाद भारत का लक्ष्य बड़ा स्कोर चाहिए था। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और युवराज सिंह ने आखिरी ओवरों में इंग्लैंड के खिलाफ जमकर हमला बोला था।
बता दें कि अभी तक टी-20 इंटरनेशनल मैचों में युवराज के अलावा कोई अन्य बल्लेबाज यह काम नहीं कर पाया है। वन डे में दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज हर्शल गिब्स ने एक ओवर में छह छक्के मारने का रिकॉर्ड कायम किया है। गिब्स ने 2007 के वन डे विश्व कप में यह कारनामा किया था।