10 शर्तें हो मंज़ूर तो ही आएं शादी में, ऐसा ही छपा है ये वेडिंग कार्ड

शादी के कई सारे निमंत्रण आपने देखे होंगे और कई सरे ऐसे भी देखे होंगे जिन्हें देखकर आपको भी हंसी आयी होगी. शादी के माहौल में हर कोई चाहता है कि उसकी शादी का कार्ड अलग हो एकदम अनोखा हो. इसके लिए हर कोई कुछ ना कुछ करता ही रहता है. अलग-अलग ट्रेंड देखते हैं और कार्ड को डिज़ाइन करवाते हैं. लेकिन इस कार्ड को देखकर आपकी हंसी ही निकलने वाली है जिसे हम दिखने जा रहे हैं

दरअसल, कई कार्ड्स में शादी की जानकारी लिखी होती है लेकिन ब्रिटेन के एक जोड़े ने अनोखा कार्ड छपवाया है जिसमें 10 शर्तें लिखी गई हैं. कुछ ऐसे सन्देश हैं जो समाज को उनकी सोच से ऊपर लाने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन इन्हें आपको हंसी भी आजायेगी. ये जोड़े का नाम है पीटर और एंजेला जिनकी शादी 12 अक्टूबर को होने वाली है. इनके इसी कार्ड पर उन्होंने मेहमानों के लिए 10 शर्तें रखी हैं. आईये जायेंगे हैं उनके बारे में .

* शादी में आने वाले लोगों को ये कहा गया है कि वो सोशल मीडिया का इस्तेमाल ना करें.

* शादी से पहले सभी मेहमान 30 मिनट पहले विवाह स्थल पर पहुँच जाएँ. 

* शादी में कोई  भी सफेद, क्रीम और स्लेटी रंग के कपड़े पहनकर न आए.

* शादी में आने वाली महिलाएं ज्यादा मेकअप न करें.

* महिलाएं खुले करके शादी में ना आएं, जुड़ा या छोटी बना कर ही आएं. 

* मेहमान शादी का वीडियो न बनाएं, चाहें तो फोटो खींच सकते हैं. 

* इतना ही नहीं शादी में दुल्हन से बिल्कुल भी बात न करें.

* बड़ी बात तो ये है कि मेहमान 5 हज़ार से कम का गिफ्ट लाये तो उन्हें वापस कर दिया जायेगा. कम से कम 75 डॉलर (करीब 5250 रुपए) का गिफ्ट लाना होगा. 

* शादी में अगर दूल्हा दुल्हन के साथ वाइन पीने के लिए तैयार हैं तो ही शादी में शरीक हों.

* कार्ड पर ये भी बताया गया है कि तस्वीरें किस ‘हैशटैग’ के साथ फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर शेयर की जाएँगी इसकी भी जानकारी दी गई है.  

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com