उत्तर प्रदेश :जिस तरह से उत्तरप्रदेश में अपराध का ग्राफ बढ़ रहा है उसे देखकर लगने लगा है की प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था जस की तस है. न तो पुलिस प्रशासन अपराध को कम करने में भूमिका निभा रहा है और न ही राज्य सरकार के कोई वादे कारगर साबित हो रहे है. हाल ही में एक ऐसा ही मामला सामने आया है जिसमे महज 10 रूपये के लिए एक गरीब टैक्सी ड्राइवर को मौत के घाट उतार दिया गया.
मिली जानकारी के मुताबिक हैरान कर देने वाला यह मामला उत्तरप्रदेश के जनपद बांदा का हैं जहां टैक्सी ड्राइवर की हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि टैक्सी ड्राइवर ने किराये के 10 रूपये मांगे थे जिसे लेकर उसे तीन लोगो ने मौत के घाट उतार दिया. टैक्सी ड्राइवर आरोपियों को बदौसा से चंदौर गांव की तरफ लेकर जा रहा था तभी गर्गपुर गांव के पास किराये को लेकर बहस हुई.
देखते ही देखते बहस इतनी बड़ी की तीनो लोगो ने ड्राइवर की जमकर पिटाई कर डाली जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना की सुचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस ने 3 आरोपियों मे से 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही फरार तीसरे आरोपी की तलाश की जा रही है.