10 किलो आलू से भी महंगा पड़ रहा 1 किलो टमाटर

10 किलो आलू से भी महंगा पड़ रहा 1 किलो टमाटर

जीएसटी की उलझन में घर का बजट कैसा होगा इस सवाल का जवाब तो अभी तक नहीं मिला, इधर अब टमाटर के दाम ने उनकी नींद उड़ानी शुरू दी है10 किलो आलू से भी महंगा पड़ रहा 1 किलो टमाटर. कुछ ही समय पहले कौड़ी के भाव बिक रहे टमाटर की कीमतेें इन दिनों देश के कुछ हिस्‍सों में 100 रुपए प्रतिकिलो तक पहुंच गई हैं. अन्‍य सब्जियों की कीमतें भी बढ़ने लगी हैं, इससे आम लोगों का घरेलू बजट लड़खड़ाने लगा है.

फर्जी कंपनियों पर मोदी सरकार की टेढ़ी नजर,अब बिनाआधार दिए नहीं चलेगी कंपनी

मौसम भी है महंगाई की वजह 
टमाटर उगाने वाले राज्यों में तेज गर्मी के बाद हुई बारिश की वजह से फसल को काफी नुकसान हुआ है. ऐसे में अगली फसल आने तक दामों में तेजी बने रहने की आशंका है. टमाटर की नई फसल अगस्त के अंत तक आने की उम्मीद है.हरियाणा में लगभग 70 प्रतिशत तक फसल बर्बाद हुई है, जिसकी वजह से वहां भी दाम बढ़ गए हैं. बता दें इस मौसम में दिल्ली में ज्यादातर टमाटर हरियाणा से ही आते हैं. राजस्थान, पंजाब और कई दूसरे राज्यों में भी टमाटर के दाम का लगभग यही हाल है.

अन्‍य सब्जियों के भी बढ़े हैं दाम
हरी सब्जियों की बात करें तो बीन्स और फूलगोभी की कीमत 50 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 60-70 रुपये प्रति किलो हो गई है. वहीं ककड़ी की कीमतें 20-25 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 40 रुपये प्रति किलोग्राम हो गईं है. सब्जियों का राजा आलू भी महंगा हुआ है, आलू की कीमतें 20 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 30 रुपये प्रति किलो हो गई है. नींबू की कीमतों में भी उछाल है 250 ग्राम नींबू 20-25 रुपये बढ़कर 30-40 रुपये हो गया है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com