यूरेनियम कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (UCIL) में अपरेंटिसशिप ट्रेनिंग का अवसर है. UCIL ने अपरेंटिसशिप ट्रेनिंग के लिए आवेदन मांगे गए हैं. UCIL की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, इस भर्ती के लिए 31 मई आवेदन का अंतिम दिन है. नोटिस के मुताबिक, अपरेंटिस की कुल 130 वैकेंसी है. अपरेंटिसशिप भर्ती 2022 के तहत माइनिंग मेट, ब्लास्टर और विंडिंग इंजन ड्राइवर पदों पर भर्तियां है. माइनिंग पद पर अपरेंटिसशिप 3 वर्ष की होगी. जबकि ब्लास्टर और विंडिंग इंजन ड्राइवर पद पर अपरेंटिसशिप ट्रेनिंग 2-2 वर्ष की होगी.
यूसीआईएल अपरेंटिस भर्ती 2022 वैकेंसी डिटेल:-
माइनिंग मेट- 80 पद
ब्लास्टर- 20 पद
विंडिंग इंजन ड्राइवर- 30 पद
यूसीआईएल अपरेंटिस भर्ती 2022 के लिए आयु सीमा:-
यूसीआईएल अपरेंटिस भर्ती के लिए कैंडिडेट्स की अधिकतम आयु 30 साल होनी चाहिए.
यूसीआईएल अपरेंटिस भर्ती 2022 के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता:-
माइनिंग मेट- किसी भी स्ट्रीम में 12वीं उत्तीर्ण होना चाहिए.
ब्लास्टर- 10वीं उत्तीर्ण होना चाहिए.
विंडिंग इंजन ड्राइवर- 10वीं उत्तीर्ण होना चाहिए.