जैकी सैमुअल एक अनजान मर्दों की स्नगलिंग गले लगाकर सोने से पैसे कमाकर अपनी पढ़ाई और बेटे का खर्च उठा रही हैं। वह रोजाना इस तरह सोने के बदले करीब 14 हजार रुपये और प्रति घंटे करीब साढ़े 3 हजार रुपये लेती हैं।
गले लगाकर एक हफ्ते में सोती हैं 30 मर्दों के साथ
न्यू यॉर्क के रॉचेस्टर की रहने वाली 32 वर्षीय सैमुअल ने पैसों की कमी के कारण गले लगाकर सोने के प्रफेशन को अपनाया। उनका कहना है कि इसमें कुछ भी बुरा नहीं है। वह एक हफ्ते में सैनिकों से लेकर पेंशनर तक, तकरीबन 30 पुरुषों के साथ इस तरह वक्त बिताती हैं।
उनके मुताबिक, इस दौरान किसी भी तरह की अश्लील हरकत पर पाबंदी है। साथ ही, अंडरगारमेंट्स से ढके शरीर के हिस्से को छूने पर पाबंदी है, लेकिन फिर भी लोग इस पेशे को बुरा मानते हैं। वह बताती हैं कि उसके कुछ पुराने कस्टमर ऐसे हैं, जिनकी पत्नियों की मौत हो चुकी है। कुछ ऐसे भी हैं, जो पहली बार लड़की के साथ सोने का अनुभव लेना चाहते हैं। कुछ अपनी घरेलू परेशानियों से घिरे हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
