अंक 1: पुराने संपर्कों से मुलाकात आज का दिन खुशनुमा बना सकती है। इसका लाभ उठाएं और अपने बचे हुए काम भी तेज़ी से निबटाएं।
अंक 2: आर्थिक निर्णय से बचाव अपेक्षित है। किसी भी प्रकार के धन के लेन-देन से आज दूर रहें, पैसा फंस सकता है।
अंक 3: किसी अजनबी से मुलाकात सम्भव, जो भविष्य में आपके लिए लाभप्रद साबित होने वाला है। पेट की समस्या दिन के दुसरे भाग में परेशान कर सकती है।
अंक 4: प्रारंभिक तनाव के बाद दिनभर की दिनचर्या सामान्य होती चली जाएगी। शाम होते-होते दोस्तों के साथ हुए मतभेद भी मिट जाएंगे।
अंक 5: दिन के दुसरे भाग में एक अज्ञात खुशी की अनुभूति प्राप्त होगी। यह अनुभूति आपको आपके कार्यक्षेत्र में कुछ बेहतर कर गुजरने के लिए प्रेरित करेगी।
अंक 6: किसी पुराने परिचित से मुलाकात हो सकती है, सारा दिन खुशनुमा बन जाएगा। घर में किसी मांगलिक कृत्य प्रारंभ होने के आसार बनते नज़र आएंगे।
अंक 7: मन और वाणी दोनों पर नियंत्रण रखें, अन्यथा किसी पुराने रिश्तों में इसकी वजह से खटास आ सकती है। दोपहर तक का समय अनुकूल।
अंक 8: पूरे दिन ऊर्जावान महसूस करेंगे और अपने सभी कार्यों को अंजाम तक पहुंचाएंगे। अपने कार्यक्षेत्र से जुडी सभी समस्याएं दूर होती नज़र आएंगी।
अंक 9: क्रोध की अधिकता आपके आसपास के लोगों को आपका विरोधी बना सकता है, जिसका खामियाजा आपको आपके कार्यक्षेत्र में चुकानी पड़ सकती है।