0% GST: यानी दूध, अंडा, दही समेत इन चीजों पर नहीं लगेगा टैक्स, पढ़ें पूरी लिस्ट

0% GST: यानी दूध, अंडा, दही समेत इन चीजों पर नहीं लगेगा टैक्स, पढ़ें पूरी लिस्ट

जिस दिन का पूरे देश को इंतजार था, वो आज आ गया है. देश के इतिहास का सबसे बड़ा कर सुधार बताए जा रहा जीएसटी शुक्रवार रात 12 बजे से लागू हो जाएगा. इसके लिए संसद भवन में मेगा शो रखा गया है. पीएम मोदी, राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी समेत देश की कई बड़ी हस्तियां इस कार्यक्रम में रहेंगी.0% GST: यानी दूध, अंडा, दही समेत इन चीजों पर नहीं लगेगा टैक्स, पढ़ें पूरी लिस्ट

लेकिन जीएसटी लागू होने से पहले लोगों के मन में अभी भी कई सवाल हैं, कि आखिर किस वस्तु पर कितना टैक्स लगेगा. सरकार के द्वारा जारी की गई लिस्ट में कुछ वस्तु ऐसी भी हैं, जिनपर 0% टैक्स लगेगा यानि कोई टैक्स नहीं लगेगा. पढ़ें उनकी पूरी लिस्ट…

– ताज़ी सब्जियां

– बिना मार्का आटा

– बिना मार्का मैदा

– बिना मार्का बेसन

– गुड़

– दूध

– अंडे

– दही

– लस्सी

– खुला पनीर

– बिना मार्का प्राकृतिक शहद

– खजूर का गुड़

– नमक

– काजल

– फूल भरी झाड़ू

– बच्चों की ड्रांइग और रंग की किताबें

– शिक्षा सेवाएं

– स्वास्थय सेवाएं

अभी-अभी: इस मशहूर गायिका हुई मौत शोक में डूबा पूरा…देश

जीएसटी का पूरा नाम गुड्स एंड सर्विस टैक्स (वस्तु एंव सेवा कर) है. यह केंद्र और राज्य सरकारों की तरफ से लिए जा रहे 15 से अधिक इनडायरेक्ट टैक्स के बदले में लगाया जा रहा है. जीएसटी पूरे भारत में एक साथ पहली जुलाई से लागू हो जाएगा.

जीएसटी में टैक्स स्लैब

जीएसटी लगने के बाद कई सेवाओं और वस्तुओं पर लगने वाले टैक्स खत्म हो जाएंगे. एक जुलाई के बाद देश में ‘वन नेशन, वन टैक्स’ का कॉन्सेप्ट अमल में आ जाएगा. GST के तहत 5%, 12%, 18% और 28% के टैक्स स्लैब बनाए गए हैं. इसके अलावा, रफ डायमंड (बगैर तराशे हुए डायमंड) के लिए 0.25 फीसदी और गोल्ड पर 3 फीसदी का स्पेशल रेट है. जबकि सिगरेट जैसी चीजों पर एडिशनल सेस भी लगेगा.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com