टीवी की खूबसूरतर अभिनेत्री किश्वर मर्चेंट जो की जल्द ही अपने प्रेमी सुयश राय के साथ में शादी के बंधन में बंधने वाली है. आपको बता दे कि, सुयश व किश्वर 6 साल से प्रेम संबंधो में रह रहे है. व जल्द ही 16 दिसंबर को शादी के करने वाले है. अब किश्वर के बारे में कुछ लोगो ने बेहूदा कमेंट किये है. दरअसल, किश्वर को लेकर कुछ लोगों ने कमेंट्स किया- बुड्ढी औरत, बेटे के उम्र वाले लड़के से शादी कर रही है.
वैसे भी किश्वर व सुयश के बीच में आठ सालों का लंबा अंतर है. जब किश्वर के बारे में ऐसा बोला गया फिर क्या था, उनके प्रेमी सुयश ने भी गर्म होकर इन कमेंट करने वालो को करारा जवाब दिया. सुयश ने लिखा- मैंने इंस्टाग्राम पर आए कुछ कमेंट्स पढ़े. आजकल 15-16 साल की उम्र के लड़के किसी के बारे में कुछ भी लिख रहे हैं.
खासकर उन लोगों के बारे में जो शादी करने जा रहे हैं. मैं पूछता हूं कोई ऐसा कैसे कर सकता है. मैं उनकी फैमिली और पेरेंट्स को ही बुरा कहूंगा. अगर आप किसी के लिए अच्छा लिख नहीं सकते तो कोई बात नहीं, लेकिन कम से कम बुरा तो मत लिखिए. यहां तक कि कुछ मौकों पर तो दुश्मन भी दुआएं देते हैं.