हॉलीवुड अभिनेत्री किम कैटराल इस बात को लेकर चिंतित हैं कि कहीं उनकी मृत्यु अल्जाइमर रोग से न हो जाए। किम (60) का कहना है कि चार साल पहले उनके पिता डेनिस का इस बीमारी से निधन हो गया था इसलिए वह इस बीमारी से होने वाली तकलीफ को लेकर चिंतित रहती हैं।
वेबसाइट ‘मिरर डॉट कॉ डॉट यूके ‘ को कैटराल ने बताया, “मैं अल्जाइमर रोग के बारे में चिंतित हूं।”
अभिनेत्री के मुताबिक, “इसने मेरे पिता को छीन लिया, लेकिन यह आपका डीएनए है। यह जीवन का हिस्सा है और मैं इससे डरने, घबराने की कोशिश नहीं कर रही हूं। यह मेरे लिए एक प्रकार से जागरूक करने वाली चेतावनी है कि किसी और चीज की अपेक्षा जीवन का जीभर कर लुत्फ लो। मैं अधिकतर समय खुद को स्वस्थ रखने में व मोबाइल के साथ बिताती हूं।”