इंडियन ऑयल ने मंगलवार को फाइनल मुकाबले में भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लीमिटेड को 5-3 से हराकर पांचवीं बार बेटन कप खिताब पर कब्जा जमाया।
भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के ट्रेनिंग सेंटर पर खेले गए मैच में इंडियन ऑयल के लिए गुरजिंदर सिंह, एस. के उथप्पा, कप्तान दीपक ठाकुर और प्रभजोत सिंह ने गोल किए। पहले हाफ में इंडियन ऑयल ने तीन गोल की बढ़त ले ली थी। सुखविंदर सिंह के नेतृत्व वाली भारत पेट्रोलियम ने दूसरे हाफ की शुरुआत में वापसी की कोशिश की और आमीर खान और वरुण कुमार ने इस हाफ में पेनाल्टी कॉर्नर के जरिए गोल किए।
लेकिन इंडियन ऑयल के लिए दूसरे हाफ में दीपक और प्रभजोत ने गोल करते हुए टीम को जीत दिलाई। उपविजेता टीम के लिए अंतिम पलों में हरमनप्रीत सिंह ने सांत्वना गोल दागा। इंडियन ऑयल की टीम ने मैच की शुरुआत से आक्रामक खेल खेला। गुरजिंदर सिंह ने पेनाल्टी कॉर्नर पर गोल कर उसे बढ़त दिलाई। कुछ देर बाद ही उथप्पा ने वी. आर. रघुनाथ के पास पर गोल कर इंडियन ऑयल को 2-0 से आगे कर दिया। गुरजिंदर ने एक और पेनाल्टी कॉर्नर पर गोल कर अपने खाते में दूसरा गोल डाला। विजेता टीम की जीत में उसके गोलकीपर देवेश चौहान का भी बड़ा हाथ रहा। उन्होंने कई बार विपक्षी टीम को गोल करने से रोका। इंडियन ऑयल की पांचों जीत का हिस्सा रहे दीपक ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा, “हम चाहते थे कि वे पहले गलती करें।” दीपक ने कहा, “वह हमसे युवा और तेज थे। हमारी टीम में कुछ वरिष्ठ खिलाड़ी थे इसलिए हम उनकी बराबरी नहीं कर पा रहे थे। हमने पुरानी शैली की एशियाई हॉकी खेली जबकि उन्होंने यूरोपीयन हॉकी खेली, जैसा राष्ट्रीय टीम खेलती है। एक कप्तान के तौर पर मैं खुश हूं कि हम जीतने में सफल रहे।”