चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हुवावे ने Mate 9 स्मार्टफोन के दो नए कलर वेरिएंट में पेश करने जा रही है। चीन में हुवावे Mate 9 को एगेट रेड और टोपाज ब्लू कलर में 14 मई से उपलब्ध कराया जाएगा।
हालांकि, इन वेरिएंट को दूसरे मार्केट में कब पेश किया जाएगा इस बात की जानकारी नहीं दी गई है। कलर के अलावा, नए मॉडल को पुराने वेरिएंट और कीमत में ही देखा गया है।
इससे पहले, कंपनी ने हुवावे Mate 9 को ‘ओब्सीडियन ब्लैक’ कलर ऑप्शन में लॉन्च किया था। अब Mate 9 टोटल 9 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है, जिनमें से 6 कलर ऑप्शन में- स्पेस ग्रे, मूनलाइट सिल्वर, शैंपेन गोल्ड, मोचा ब्राउन, सेरामिक व्हाइट और ब्लैक शामिल हैं।वहीं, शाओमी भी अपनी हाल ही में लॉन्च हुई स्मार्टफोन Mi 6 को सेरामिक कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराएगा। लीक के अनुसार, Mi 6 गेल्ड, ग्रे, सिल्वर, वाइट, ब्लैक, पिंक, शैंपेन गोल्ड, फोरेस्ट ब्लैक, डार्क ग्रे, चेरी ब्लॉसम और ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध किया जा सकता है।
Smartron ने लॉन्च किया srt.phone, ये हैं कीमत और फीचर्स
हुवावे Mate 9 की स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 5.9-इंच QHD (2560 x 1440 पिक्सल) डिसप्ले दिया गया है। Mate 9 स्मार्टफोन में 4जीबी रैम के साथ 64जीबी इंटरनल मैमोरी के तौर पर दिया गया है। साथ ही इंटरनल स्टोरेज को बढ़ाने के लिए माइक्रोएसडी कार्ड का ऑप्शन दिया गया है। हुवावे Mate 9 1.8मगीगाहर्ट्ज ओक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ उपलब्ध है।
देखिये स्मार्ट्रोन टी.फोन का रिव्यू और जानें क्या है ख़ास………..
फोटोग्राफी के लिए Mate 9 स्मार्टफोन में 20-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर बैकअप के लिए Mate 9 में 4,000एमएएच की बैटरी दी गई है। हुवावे Mate 9 एंड्राइड 7.0 नॉगट पर आधारित है।