गौरतलब है कि लक्ष्मीकांत ने ज्यादातर फिल्मो में हास्य कलाकार के रूप में ही काम किया है. जैसे कि साजन, सैनिक, अनारी आदि ऐसी कई फिल्मे है, जिसमे उन्होंने कॉमेडी रोल किया था. इसी वजह से बॉलीवुड में उन्हें एक हास्य कलाकार के रूप में भी जाना जाता है. बता दे कि लक्ष्मीकांत मुख्य रूप से एक मराठी कलाकार थे. यानि अगर हम सीधे शब्दों में कहे तो पहले वो मराठी फिल्मो में काम करते थे, लेकिन बाद उन्होंने हिंदी फिल्मो में अपना हाथ आजमाया. बरहलाल उनकी यह कोशिश रंग लाई और फिल्मो में उनके द्वारा निभाए गए किरदार को देख कर दर्शको को बेहद ख़ुशी मिलने लगी.
आपको जान कर ताज्जुब होगा कि लक्ष्मीकांत ने हिंदी और मराठी फिल्मो को मिला कर करीब दो सौ फिल्मो में काम किया है. मगर हिंदी फिल्मो में उन्हें मुख्य किरदार के रूप में काम करने का मौका कम ही मिला था. ऐसे में उन्होंने हम आपके है कौन फिल्म में जो किरदार निभाया था, उसे सबसे ज्यादा अहम माना गया है, क्यूकि इस किरदार ने उन्हें एक अलग ही पहचान दी थी. वैसे जो लोग नहीं जानते, उनकी जानकारी के लिए हम बता दे कि यह एक्टर काफी समय पहले ही इस दुनिया को अलविदा कह चुका है. जी हां दरअसल इनकी किडनी में कैंसर हो गया था. जिसके कारण साल 2004 में इन्होने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal