हीरो मोटो कॉर्प ने GST का फायदा

हीरो मोटो कॉर्प ने GST का फायदा देने के लिए कीमतों में की कटौती

देश की सबसे बड़ी दो पहिया वाहन कंपनी हीरो मोटो कॉर्प ने अपने कुछ मॉडल के दाम में 1,800 रुपये तक की कटौती की है. ग्राहकों को GST का लाभ देने के मकसद से कंपनी ने यह कदम उठाया है.हीरो मोटो कॉर्प ने GST का फायदा

कंपनी ने एक बयान में कहा, सर्वाधिक बिकने वाले मॉडलों के दाम में 400 से 1,800 रुपये की कटौती की गयी है. वास्तिवक लाभ विभिन्न राज्यों में अलग-अलग हैं जो GST और GST के पहले की दरों पर निर्भर हैं.

GST को लेकर सात बड़ी अफवाहों की सच्चाई

कुछ महंगे मॉडलों के दाम में कुछ बाजारों में 4,000 रुपये तक की कटौती होगी. बयान के अनुसार हरियाणा जैसे एक या दो राज्यों में कुछ मॉडलों के दाम बढ़ सकते हैं. इसका कारण GST के पहले की दरों का कम होना है.

कंपनी विभिन्न मोटरसाइकिल बेचती है जिसकी कीमत 1.1 लाख रुपये से लेकर 40,000 रुपये के बीच है. इससे पहले, शनिवार को कार कंपनी मारुति सुजुकी, टोयोटा किर्लोस्कर, जेएलआर और बीएमडब्ल्यू ने विभिन्न मॉडलों के दाम 2,300 रुपये से लेकर 2 लाख रपये से अधिक की कटौती की.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com