शिमला: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के सतौन गांव में तिब्बतियों और स्थानीय लोगों के बीच हुए संघर्ष में सात लोग घायल हो गए. पोंटा के पुलिस उपाधीक्षक प्रमोद चौहान ने बताया कि कल देर रात तिब्बती युवकों ने कथित रूप से दो स्थानीय लड़कों की पिटाई कर उनकी मोटरसाइिकल क्षतिग्रस्त कर दी.
अधिकारी ने बताया कि घटना से गुस्साये स्थानीय लोगों ने तिब्बतियों के स्थान पर जा कर एक युवक की पिटाई कर दी और बाद में कुछ और स्थानीय लोग इसमें शामिल हो गए. चौहान ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं इस घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव पसरा हुआ है.
ऐसे हुआ झगड़ा
बता दें कि तिब्बती मूल के एक व्यक्ति के ढाबे में सुनील नामक शख्स से कहासुनी हो गई थी. जिसके बाद विवाद बढ़ता गया और खुनी लड़ाई का रूप ले लिया. इस झड़प में तिब्बती युवाओं ने सुनील और उसके दोस्त को पीट दिया था. जिसके बाद नाराज युवाओं ने भी तिब्बतियों पर हमला कर दिया. फिलहाल घटना के बाद पुलिस स्थिति को सामान्य बनाने की पूरी कोशिश कर रही है. वहीं आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.