बिग बॉस के घर में आये दिन कुछ न कुछ नया ड्रामा देखने को मिल रहा है. लेकिन इस समय बिग बॉस के घर के बाहर भी काफी हंगामा मचा हुआ है. क्योंकि बिग बॉस की कंटेस्टेंट हिना खान पर टीवी के कई कलाकारों का मजाक बनाने का आरोप लगा हैं. जिसके बाद अब ट्विटर पर कई टीवी कलाकारों ने हिना खान पर हमला बोला हैं.
गौहर खान से लेकर उर्वशी ढोलकिया तक ने हिना खान को अब आड़े हाथ लिया है. लेकिन सबसे पहले ये जानते है कि आखिर ऐसा क्या हुआ जो गौहर खान सहित टीवी के कई कलाकार हिना से नाराज हो गए हैं. दरअसल घर के अंदर हिना खान ने बाकी कंटेस्टेंटस से बात करते हुए गौहर खान, साक्षी तंवर और संजीदा शेख के बारे में कई बातें की.
हिना खान ने सोशल मीडिया पर गौहर खान की पॉपुलारिटी पर सवाल उठाए और खुद को उनसे ज्यादा फेमस बताया. जबकि साक्षी तंवर के बारे में बात करते हुए हिना उन्हें बेहतरीन एक्ट्रेस बताते हुए उनकी आंखो पर सवाल उठाए और उन्हें भैंगी बताया. जबकि संजीदा के गोरे रंग पर भी कमेंट किया.
"Aao Behen Chugli Karein"
This one is SPECIALLY for@GAUAHAR_KHAN #SakshiTanwar @iamsanjeeda
Praised By Ms Perfect @eyehinakhan
She is a REAL Friend & Colleague#BB11 Watch Share pic.twitter.com/WpLd63VIum— HerdHUSH (@HerdHUSH) November 29, 2017
लेकिन सोशल मीडिया पर हिना की इन बातों से लोग नाराज दिखे. फैंस के साथ अब कई टीवी कलाकार भी हिना के खिलाफ ट्वीट करते नजर आए. हिना पर सबसे पहले गौहर खान ने हमला बोला. गौहर ने ट्वीट करके लिखा कि ‘अच्छाई और तमीज तो सीखी नहीं, मैथ करना सीखा होता तो आज झूठे घमंड में आके कही गई बात पर लोग इतना हंसते नहीं…LoL !!! अल्लाह सबको तरक्की दे…आमीन !! घमंड से आज तक किसी का कुछ भला नहीं किया. साक्षी तंवर आप खूबसूरत हैं.
https://twitter.com/GAUAHAR_KHAN/status/935789786723442689
जिसके बाद उर्वशी ढोलकिया और काम्या पंजाबी ने भी हिना के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया.
Oh my god!!Jo maine dekha kya woh sach hai?Is this woman @eyehinakhan for real?Kaun hai yeh?Kaha se aayi hai? @GAUAHAR_KHAN i luv u n m so proud of you!!! #SakshiTanwar ki tarah pehle bannkar dikhao madam #HinaKhan aap toh unka naam lene ke bhi layak nahi!!! https://t.co/97usxEYc6i
— Kamya Shalabh Dang (@iamkamyapunjabi) November 29, 2017
https://twitter.com/Urvashi9/status/936088163461861376
घर के बाहर हिना के खिलाफ उठा ये विवाद अब कहा जाकर थमता है ये देखना दिलचस्प होगा.