‘बिग बॉस’ के फिनाले के लिए अब एक सप्ताह से भी कम समय रह गया है और शिल्पा को टॉप पर देखकर घरवालों ने उनके खिलाफ ग्रुप बनाना शुरू कर दिया है। कल के एपिसोड में मीडिया वालों की ‘बिग बॉस’ के घर एंट्री हुई, जहां उन्हें सभी कंटेस्टेंट्स से कुछ सवाल पूछने थे। इसी सवाल-जवाब के दौरान हिना को ‘मोहल्ले वाली आंटी’ तक करार दे दिया गया। उस घर में मौजूद हमारी रिपोर्टर उपमा सिंह ने हिना से सवाल पूछा, ‘जब आप घर में आई थीं तो गर्ल पावर का झंडा लेकर आई थीं, लेकिन शो में सबसे ज्यादा बेइज्जती कह लीजिए या नीचा दिखाना कह लीजिए…आपने लड़कियों को की। जब घर में शिल्पा को लेकर बॉडी शेमिंग हो रही थी तो आप शांत रहीं, बंदगी के कैरक्टर को लेकर सबसे ज्यादा हमला आपने किया कि रजाई कितनी ऊंची थी, पोजिशन कैसी थी…ऐक्टिंग करके आपने दिखाया। अर्शी के लिए तो आपने ऐसी-ऐसी बातें कही कि…बाल्टी लगाओ टाइप की कि आपके ही शब्दों में कहूं तो एक लड़की होने के नाते में उन्हें दोहरा भी नहीं सकती…तो ऐसा क्यो?’
हिना खान को मिला ‘मोहल्ले वाली आंटी’ का दर्जा
हिना ने जवाब में कहा, ‘बाल्टी वाली बात मैंने नहीं, ज्योति ने की थी। इस बात की शुरुआत ज्योति ने की थी। बंदगी के बारे में जो आप कह रहीं, मुझे याद है कि एक बार मैं रात को उठी थी और मैंने कुछ दृश्य देखा था जो मुझे थोड़ा सा अजीब लगा था। हम एक घर में रहते हैं और यहां सब एक-दूसरे के बारे में पीछे-पीछे बातें करते हैं और उसमें पुनीश भी शामिल थे।’ हिना के इस जवाब पर पुनीश बोल पड़े, ‘…और कौन होगा, मैं ही तो होऊंगा।’ पुनीश की यह बात सुनकर वहां मौजूद सभी हंस पड़े।
हिना से फिर सवाल किया गया, ‘जब दो मच्योर लोग जो अडल्ट हैं, वे पर्सनली कुछ भी करते हैं…आपको मोहल्ले की आंटी बनने की क्या जरूरत थी?’ हिना ने कहा, ‘ये मेरे अपने विचार हैं। आप नहीं बात करती हैं क्या? लाइफ में सोचने का आपका अपना तरीका भी होना चाहिए।’ इस सवाल पर मजा लेते हुए पुनीश ने कहा, ‘क्या पता मैं राखी बंधवा रहा हूं नीचे।’ बुरी तरह खींझ चुकीं हिना ने तो रिपोर्टर से यहां तक कह डाला कि आप भी एक महीना इस घर में रहकर देखिए, आप भी बात करेंगी इस बारे में।