हाइड्रोजन से चला दी बाइक 11वीं के छात्र ने मिला बड़ा ऑफर

वेल्लोर जिले के एक गांव के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले छात्र ने एक ऐसी किट बनाई है, जिसकी मदद से दोपहिया वाहन को हाइड्रोजन से चलाया जा सकता है। इस छात्र ने अपने पिता की बाइक को इस किट की मदद से चलाने में कामयाबी हासिल की है।

पेनाथुर गांव के रहने वाले इस युवा वैज्ञानिक का नाम डी देवेंद्रिरन है। वह कक्षा 11वीं का छात्र है। उसने हाइड्रोजन आधारित डिवाइस बनाई है, जिससे बाइक को चलाया जा सकता है। दरअसल, डी देवेंद्रिरन ने कुछ दिन पहले वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में आयोजित राज्य स्तरीय विज्ञान महोत्सव में अपना ये प्रोजेक्ट प्रदर्शित किया था।

इस दौरान नेशनल डिजाइन एंड रिसर्च फोरम (एनडीआरएफ) के अध्यक्ष मायलस्वामी अन्नादुराई ने इस प्रोजेक्ट को देखकर कहा कि वीआईटी विश्वविद्यालय के साथ मिलकर एनडीआरएफ इस परियोजना को आगे बढ़ाने में देवेंद्रिरन की मदद करेगा।

अपने प्रोजेक्ट के बारे में देवेंद्रिरन ने बताया कि मैंने अपनी बहन जो 10वीं कक्षा की छात्रा है, उसके साथ मिलकर इस पर पूरी लगन से काम किया। हम दोनों ही वेल्लोर जिले के पेनाथुर गांव में गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ते हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com