हांगकांग : आंदोलनकारी छात्रों ने किया समर्पण, पुलिस ने जारी रखी घेराबंदी

शुक्रवार को हांगकांग पॉलीटेक्निक विश्वविद्यालय में हथियार एकत्रित करने और पुलिस पर हमला करने के आरोपी आठ छात्रों ने आत्मसमर्पण कर दिया. विश्वविद्यालय परिसर के बाहर लगे कैमरों में इन छात्रों को फोटो आ गई थी और पुलिस उनकी तलाश में जुटी थी. जिसमें पुलिस को सफलता हासिल हुई है.

मीडिया रिपोर्ट के अनसुार विश्वविद्यालय लगभग खाली हो चुका है लेकिन उसकी घेराबंदी जारी है. पुलिस ने स्पष्ट नहीं किया है कि यह घेरा कब हटाया जाएगा. महानगर के बाकी इलाकों में शांति है. पुलिस ने रविवार को होने वाले स्थानीय चुनावों के लिए तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है.

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इसी सप्ताह हांगकांग के पुलिस प्रमुख का पद संभालने वाले क्रिस टांग ने विश्वविद्यालय परिसर में मौजूद सभी लोगों से बाहर आने की अपील की है. कहा है कि यह इसलिए भी जरूरी है कि पुलिस की घेराबंदी के चलते अब वहां से बच निकलना मुश्किल है और इस स्थिति में फंसे लोगों के परिजन चिंता कर रहे होंगे. जो लोग दंगा करने या अन्य गंभीर आरोपों से घिरे हुए हैं, वे पुलिस के हाथ आने तक छिपे रह सकते हैं.शुक्रवार को विश्वविद्यालय परिसर में सन्नाटा छाया रहा. वहां पर नजदीक स्थित चीनी सेना के ठिकाने से परेड और एक्सरसाइज के दौरान होने वाली आवाजें सुनाई देती रहीं.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com