हवाई में किलाउआ ज्वालामुखी के विस्फोट ने कुल 35 घरों को नष्ट कर दिया है और अभी भी गर्म लावा बहते ही जा रहा है, जिससे सैकड़ों घरों के चपेट में आने की आशंका जताई जा रही है. ज्वालामुखी के लावे की लपटें 300 फुट की ऊंचाई तक उठ रहीं है. स्थानीय प्रशासन ने नागरिकों को हिदायत दी है कि कुछ समय के लिए उन्हें अपना घर छोड़ कर जाना होगा.
इस ज्वालामुखी को फटे हुए 4 दिन हो चुके हैं, लेकिन अभी तक इसकी लपटों में कोई कमी नहीं देखी गई है. हवाई के अधिकारियों ने बताया कि ज्वालामुखी से 19 किलोमीटर दूर स्थित लीलानी एस्टेट में ज्वालामुखी उगलने के कारण जगह-जगह जमीन फट गई है जिससे विषाक्त गैस और भाप निकल रही है, यहां खतरनाक सल्फर डाइऑक्साइड गैस वातावरण में फैलने के कारण लोगों को वहां से निकाला गया, इस गैस का स्तर बढ़ने पर यह जानलेवा साबित होती है.
एजेंसी ने कहा है कि लीलानी के निवासियों को हमारी मदद की जरुरत है, उन्होंने जनता से आग्रह किया है कि इस भीषण स्थिति में फंसे लीलानी के निवासियों के लिए वे आगे आएं और उनकी सहायता करें. हालांकि, अभीतक इस ज्वालामुखी के फटने से किसी के हताहत होने कि खबर नहीं आई है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal