हर स्मार्टफोन यूजर्स के काम आएगी ये 4 सीक्रेट SETTINGS

हर स्मार्टफोन यूजर्स के काम आएगी ये 4 सीक्रेट SETTINGS

स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वाले यूजर्स इन बातों का खास ख्याल रखते है उनके फोन में डाटा सेफ रहे। कई बार हमारे स्मार्टफोन में सीक्रेट सेंटिंग होती है लेकिन यूजर्स इन सेंटिंग्स का सही इस्तेमाल नहीं जानते।हर स्मार्टफोन यूजर्स के काम आएगी ये 4 सीक्रेट SETTINGS

आपको बता दें कि इन छोटी-छोटी सैटिंग्स से आप अपने फोन के डाटा को सेफ रखने के साथ ही अपने पासवर्ड को पब्लिक होने से बचा सकते हैं। ये सारी सैटिंग्स आपको फोन में ही सीक्रेट तौर पर मौजूद होती हैं लेकिन यूजर्स को इनके बारे में पता नहीं होता। इन स्टेप्स को फॉलो कर हम अपने डाटा को सेफ रख सकते है।

IPHONE 8 के बारे में हुआ खुलासा, 12 सितम्बर को होगा लांच

फोन में टाइपिंग के लिए सभी गूगल बोर्ड का यूज करते हैं। आप google keyboard बोर्ड से जो भी टाइप करते हैं वो गूगल के पास सेव हो जाता है। अगर आप चाहते हैं कि ऐसा न हो तो आपको फोन में एक सेटिंग करनी होगी। Settings>Language&input>googlekeybord>Advanced में जाएं। यहां Share usage Statistics और Share Snippets का ऑप्शन है। उसको ऑफ कर दें

आपके किसी ऐप या वेबसाइट पर डाले गए पासवर्ड गूगल पर ऑटोमिटकली सेव हो जाते हैं। अगर आप चाहते हैं कि ऐसा न हो तो आपको ये सेटिंग करनी होगी

Google Settings में जाकर Smart Lock For Password में जाएं। Add App Not to be save में आप उस ऐप या वेबसाइट को सेव कर दें। google में आप जो भी सर्च करते हैं वो हिस्ट्री में सेव हो जाता है। उसको डिलीट करने के लिए ये सेटिंग करनी होगी।

गूगल में Google My Activity सर्च करें। ओपन हुए पेज में तीन लाइन पर टैप करें। अब Delete Activity by पर टैप करें। यहां से आप हिस्ट्री डिलीट कर सकते हैं।

क्रोम ब्राउजर की हिडन settingsइसके लिए आपको गूगल क्रोम को ओपन करके Chrome://Flags टाइप करके सर्च करें। नया पेज ओपन होगा जिसमें आपको क्रोम के ऐसे हिडन फीचर्स मिलेंगे जो आपने कभी नहीं देखे होंगे। आप इनका जरूरत के हिसाब से यूज कर सकते हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com