हर लड़की को पता होने चाहिए ये 5 ब्यूटी हैक्स

हर लड़की को पता होने चाहिए ये 5 ब्यूटी हैक्स

अगर आपको लगता है कि अपनी सुंदरता को बरकरार रखने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है तो यह खबर आपके लिए ही है।खूबसूरतदिखने के लिए आपको सिर्फ कुछ आसान हैक्स यानी तरीके अपनाने की जरूरत है और वे तरीके कौन से हैं हम आपको यहां बता रहे हैं… हर लड़की को पता होने चाहिए ये 5 ब्यूटी हैक्सशेविंग के दौरान हेयर कंडिशनर यूज करें 
क्या आपको भी लगता है कि रेजर का इस्तेमाल करने पर आपको स्मूथ स्किन नहीं मिलती तो इसका मतलब है कि आप सही ढंग से शेविंग नहीं कर रही हैं। मेन्स शेविंग फोम की जगह हेयर कंडिशनर का इस्तेमाल करें। जी हां… शेव करने से पहले बॉडी पर हेयर कंडिशनर लगाएं। इससे बॉडी पर मौजूद हेयर सॉफ्ट हो जाएंगे और उन्हें शेव करना आसान हो जाएगा। 

सफेद दांत के लिए बेकिंग सोडा 
अगर आपका मेकअप गड़बड़ हो जाए तो आप उसे मिटाकर दोबारा सही कर सकती हैं लेकिन आपके पीले दांत किसी को भी तुरंत नजर आ जाते हैं जिससे आपका फर्स्ट इंप्रेशन ही खराब हो जाता है। ऐसे में पीले दांतों को सफेद करने का सबसे बेस्ट तरीका है बेकिंग सोडा। एक चम्मच बेकिंग सोडा में हाइड्रोजन पेरॉक्साइड की 2-3 बूंदें मिलाएं और इसे पेस्ट की तरह इस्तेमाल करें। नतीजा, आपके महंगे टूथपेस्ट से कहीं बेहतर होगा। 

मुंहासों के लिए शहद का फेस पैक 
पिंपल यानी मुंहासों से निपटने का सबसे बेस्ट तरीका है शहद। शहद में मौजूद ऐंटिबैक्टिरियल प्रॉपर्टी की वजह से अगर आप रेग्युलरी चेहरे पर शहद को फेस पैक के तौर पर लगाएंगी तो इससे न सिर्फ आपको कील-मुंहासों से छुटकारा मिल जाएगा बल्कि मुंहासों की वापसी भी नहीं होगी। 
कंडिशनर के तौर पर चावल का इस्तेमाल 
बालों को सॉफ्ट और सिल्की बनाने के लिए हेयर कंडिशनर की जगह चावल के बचे हुए पानी का इस्तेमाल करें। शैंपू करने के बाद चावल के बचे हुए पानी से बाल धोएं और इसे करीब 5 मिनट तक बालों पर लगा रहने दें। इसके बाद बालों को फिर से पानी से धो लें। आपके बाल मजबूत और चमकदार हो जाएंगे। 

पेट्रोलियम जेली का जादू 
अगर आप चेहरे पर नैचरल ग्लो चाहते हैं तो घर से बाहर निकलने से पहले थोड़ी सी पेट्रोलियम जेली को अपने गालों पर लगा लें। आपका खोया हुआ नैचरल ग्लो वापस आ जाएगा और आपको ढेरों कॉम्प्लिमेंट भी मिलेंगे। 

 
 
 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com