हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गुरुवार को चंडीगढ़ एयरपोर्ट से हिसार के लिए हेली टैक्सी सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि आज का दिन हमारे लिए विशेष दिन है। सीएम ने कहा कि संयोग से आज मकर संक्रांति है और चंडीगढ़ एयरपोर्ट से हिसार के लिए हेली टैक्सी की भी शुरुआत हो गई है।

हेली टैक्सी में पायलट समेत 4 लोग सवार हो सकेंगे। हिसार से चंडीगढ़ का सफर 45 मिनट में तय किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने बताया कि अगले चरण में 18 जनवरी को हिसार से देहरादून और तीसरे चरण में 23 जनवरी को हिसार से धर्मशाला के लिए यह सेवा शुरू की जाएगी। हेली टैक्सी को प्राइवेट टैक्सी के तौर पर भी बुक किया जा सकेगा, हालांकि इसके रेट अलग होंगे।
मुख्यमंत्री ने बताया कि चंडीगढ़ से हिसार के लिए हेली टैक्सी के 1755 रुपये देने होंगे। टैक्सी ऑनलाइन ही बुक की जा सकेगी। केंद्र सरकार की योजना के तहत यह सेवा शुरू की गई है, जिसमें कुछ राहत केंद्र से मिलेगी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal