हरियाणा: त्यौहारी सीजन से पहले जीएसटी दरों में कटौती से व्यापारी वर्ग में उत्साह

जीएसटी पर सरकार का कदम व्यापारी और ग्राहकों दोनों के लिए फायदेमंद है। जीएसटी दरों में कमी से खरीदारी बढ़ रही है और त्यौहारों में बाजार में रौनक लौटेगी। जीएसटी दरों में कटौती से व्यापारी वर्ग में उत्साह हैं। यह बात व्यापारी वर्ग ने वीरवार को गोरैया टूरिस्ट कॉम्प्लेक्स में जीएसटी जागृति अभियान के तहत कार्यशाला में कही।

कार्यशाला में प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री राजेश नागर मुख्यातिथि के रूप में शामिल हुए थे। इसमें मंत्री ने कहा कि तैयार फल, सब्जियों, मेवों, शहद और मछली उत्पादों पर जीएसटी कम करने से किसानों की आमदनी बढ़ेगी और फूड प्रोसेसिंग उद्योग को मजबूती मिलेगी। इससे मूल्य संवर्धन के नए अवसर खुलेंगे और किसानों की पैदावार को बेहतर दाम मिलेगा।

कार्यशाला के उपरांत मंत्री राजेश नागर ने रेलवे रोड मार्केट में जीएसटी जागरूकता रैली का नेतृत्व किया। उन्होंने दुकानदारों से सीधा संवाद करते हुए जीएसटी दरों में कमी के लाभों की जानकारी दी और उनके सकारात्मक सुझाव सुने। मार्केट में रैली के दौरान व्यापारी वर्ग में जीएसटी दरों को लेकर उत्साह का माहौल देखने को मिला।
इस अवसर पर विधायक राजेश जून, भाजपा जिलाध्यक्ष विकास वाल्मीकि, नगर परिषद चेयरपर्सन सरोज राठी, भाजपा नेता दिनेश कौशिक व संजय कबलाना, पूर्व जिला अध्यक्ष राजपाल शर्मा सहित पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे। व्यापारी वर्ग की ओर से से बीसीसीआई के अध्यक्ष सुभाष जग्गा, विरेंद्र जिंदल, निहेश जैन, पवन जैन, अखिल मित्तल मौजूद रहे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com