नई दिल्ली: हरियाणा सरकार ने 13 जिलों में अगले तीन दिनों के मोबाइल इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दीं. सरकार ने 26 नवंबर को एक जाट संस्था और सत्तारुढ़ बीजेपी के कुरुक्षेत्र से सांसद की दो अलग-अलग जनसभाओं के मद्देनजर कानून और व्यवस्था के उल्लंघन की स्थिति से बचने के लिए यह कदम उठाया है.

एक अधिकारी ने बताया कि जींद, हांसी, भिवानी, हिसार, फतेहाबाद, करनाल, पानीपत, कैथल, रोहतक, सोनीपत, झज्जर, भिवानी और चरखी दादरी जिलों के क्षेत्राधिकार में वॉयस कॉल को छोड़कर मोबाइल नेटवर्कों पर उपलब्ध कराए जानेवाली मोबाइल इंटरनेट सेवाएं शुक्रवार से शुरू होकर 26 नवंबर की मध्यरात्रि तक अगले तीन दिनों के लिए निलंबित रहेंगी.
हरियाणा के अतिरिक्त प्रमुख सचिव (गृह विभाग) एस एस प्रसाद ने इस संबंध में आदेश जारी किए. आदेश में कहा गया है, ‘राज्य के जिलों के अधिकार क्षेत्र में शांति और सार्वजनिक व्यवस्था में किसी भी व्यवधान से बचने के लिए यह आदेश जारी किया गया है और अगले तीन दिनों के लिए यह आदेश प्रभावी रहेगा.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal