लोकदेवता बाबा रामदेव के दरबार में जैसे ही ये शख्स पहुंचा तो यहां इसे लोगों ने घेर लिया। हर कोई इसे पास से देखना चाहता था।
दरअसल, यहां लोकदेवता बाबा रामदेव के दरबार में दर्शन करने के लिए गुजरात के नवसारी जिले से श्रद्धालुओं का दल आया। दल में गोल्डन ब्वॉय कन्नू भाई यहां लोगों के आकर्षण का केन्द्र रहे। कन्नू भाई ने दल के साथ बाबा की समाधि के दर्शन किए। कन्नू भाई हमेशा करीब 3 किलो सोना पहनकर रहते हैं। बाबा के दर्शनों के लिए भी वे तीन किलो सोने के आभूषण पहनकर पहुंचे। इन जेवरात की कीमत करीब 1 करोड़ 20 लाख है। कन्नू भाई ने बताया कि वे प्रॉपर्टी का बिजनेस करते हैं। शुरू से ही उन्हें सोना पहनने का शौक रहा है।
इसी शौक के कारण वे प्रतिदिन अपने बदन पर 3 से 5 किलो सोना पहनकर रहते हैं। अब वे भविष्य में और भी बढ़ाकर सोना पहनने का सपना है।
कन्नू भाई ने बताया कि वह नियमित रूप से आम लोगों की तरह जीवन यापन कर रहे हैं। सोना पहनने के दौरान उन्हें किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं उठानी पड़ती है। सोना पहनकर रहना उनकी जिंदगी का अभिन्न हिस्सा बन गया है। उन्होंने बताया कि बाबा का आशीर्वाद उन पर हमेशा बना रहता है इसलिए कोई भी सोना पहने रहने के दौरान लूट, चोरी जैसी घटना नही होती है। हालांकि, इस दौरान उनके 3 दोस्त हमेशा ही साये की तरह उनके साथ रहते हैं। कन्नू भाई ने भी बाबा के दरबार में अमन, चैन व खुशहाली की कामना की।