कड़कड़डूमा स्थित बाल अदालत के हस्तक्षेप के बाद हत्या के प्रयास के आरोपित नाबालिग छात्र को फिर से सीलमपुर इलाके के राजकीय विद्यालय में दाखिला मिलेगा। इसके अलावा एक अन्य नाबालिग छात्र भी हत्या के प्रयास का आरोपित है और स्कूल में दोबारा दाखिला चाहता है। स्कूल प्रबंधन उसे भी दाखिला देने के लिए तैयार हो गया। अब स्कूल में दोनों ही छात्रों के दाखिले की प्रक्रिया चल रही है।
मारपीट की घटना के बाद से ही उसने स्कूल जाना छोड़ दिया था। उसने इसी स्कूल से दसवीं कक्षा पास की थी और इस वर्ष जब कक्षा 11 में स्कूल में दाखिला लेने पहुंचा तो शिक्षकों ने अन्य छात्रों की सुरक्षा के मद्देनजर ओपन कोर्स करने की सलाह दी। यह बात परिजनों को नागवार गुजरी और मामला अदालत तक पहुंचा।