गोरखपुर : गला रेतकर युवती की हत्या करने वाले सुधीर को कैंट पुलिस रिमाड पर लेगी। घेराबंदी के बीच पुलिस को चकमा देते हुए उसने शनिवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया था। आरोपी ने जिस हथियार से वारदात को अंजाम दिया था, वह पुलिस को नहीं मिला है। कुशीनगर जिले के हाटा पगरा गाव निवासी विजय मल्ल चौहान की बेटी सुनीता (23) शहर के एक हास्पिटल में काम करती थी। वह बिलंदपुर में बीके गर्ल्स हास्टल के पास देवी सिंह के मकान में किराये पर कमरा लेकर रहती थी। दो फरवरी की रात आठ बजे ड्यूटी पूरी होने के बाद वह साइकिल से कमरे पर लौट रही थी।
देवी सिंह के मकान से 50 मीटर पहले बाइक सवार युवक ने रोककर धारदार हथियार से उसका गला रेत दिया। मेडिकल कालेज से केजीएमयू ले जाते समय उसकी मौत हो गई। छानबीन में पता चला कि पिपराइच का चिलबिलवा निवासी हरेंद्र चौहान फोन पर सुनीता से बातचीत करता था। जिसकी जानकारी उसकी पत्नी सावित्री को हो गई थी। हरेंद्र खुद को सुनीता का मामा बताते हुए उससे मिलने कमरे पर आता-जाता था।
पुलिस ने हरेंद्र व उसकी पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पता चला कि सावित्री ने अपने भाई गुलरिहा के मक्खनपुर निवासी सुधीर चौधरी से सुनीता की हत्या कराई है। हत्या की साजिश रचने के आरोप में सावित्री को जेल भेजने के बाद पुलिस उसके भाई की तलाश में जुटी थी। दबाव बनाने के लिए कई करीबी लोगों को हिरासत में लिया गया था। पुलिस की घेराबंदी के बीच शनिवार को सुधीर ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया। हत्या में इस्तेमाल धारदार हथियार बरामद करने के लिए कैंट पुलिस सुधीर को रिमाड पर लेगी। प्रभारी निरीक्षक कैंट मनोज पाठक ने बताया कि विवेचक ने हत्यारोपी को रिमाड पर लेने के लिए कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal