नई दिल्ली. भारत के दो मुस्लिम धर्मगुरू पाकिस्तान में लापता हो गए है. वे दोनों अपने रिश्तेदारों से मिलने टूरिस्ट वीजा पर पाकिस्तान गए थे जहा से वे लापता बताए जा रहे है. बता दे कि अब तक उनके बारे में को जानकारी नहीं मिल पाई है. एक न्यूज एजेंसी के अनुसार, हजरत निजामुद्दीन औलिया दरगाह के पीरजादा आसिफ अली निज़ामी और नाजिम निजामी पाकिस्तान में लापता हो गए.
मिली जानकारी के अनुसार आसिफ अली निज़ामी कल कराची में रिश्तेदार से मिलने के बाद लाहौर की दरगाह गए थे, जिसके बाद से उनकी कोई खबर नहीं है. वहीं नाजिम निजामी की शहर कराची से लापता बताए जा रहे है.
इन स्थिति में संदेह है कि पाकिस्तान के कट्टरपंथी संगठन ने उनको अगवा किया है, यद्यपि इस मामले में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. इस मामले में विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान सरकार से संपर्क साधा है और रिपोर्ट भी मांगी है. उन्होंने सरकार से मदद मांगी थी कि वह उनके पिता के बारे में जानकारी पता लगाए.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal