रास्ते से जा रहे एक मनचले युवक ने एक युवती को प्रपोज किया और कहा- आई लव यू.
युवती ने युवक को एक जोरदार थप्पड मारा और बोली- क्या बोला रे तू?
युवक रोते हुए बोला : जब सुना ही नहीं था, तो फिर थप्पड क्यों मारा.

एक बार चम्पू डॉक्टर के पास गया और बोला : डॉक्टर साहब…!
अब मैं घर के वो सब काम नहीं कर पाता, जो मैं पहले बड़ी सरलता से कर लिया करता था.
डॉक्टर ने चम्पू की अच्छी तरह जांच की और कहा- तुम्हें कुछ नहीं हुआ, तुम तो केवल आलसी हो गए हो.
चम्पू ने कहा : डॉक्टर साहब, मुझे आप सरल डॉक्टरी भाषा में समझाइए,
ताकि घर जाकर मैं अपनी बीवी को बीमारी का नाम बता सकूं.
एक बार राजदरबार में बैठे बादशाह अकबर ने कागज पर पैंसिल से एक लंबी लकीर खींची.
फिर बीरबल को अपने पास बुलाया और कहा : कुछ ऐसा करो कि न तो यह लकीर घटाई जाए,
और न ही मिटाई जाए लेकिन छोटी हो जाए?
बीरबल ने फौरन बादशाह के हुक्म की तामिल की और उस लकीर के नीचे एक दूसरी लकीर पहली से बड़ी खींच दी.
बीरबल ने कहा : अब आपकी लकीर मेरी लकीर से छोटी हो गई.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal