बीएचयू परिसर में एक स्विगी कर्मचारी के साथ मारपीट की गई है. इस मामले में यह आरोप है कि खाने की डिलीवरी देने गए कर्मचारी के साथ कुछ लोगों ने पहले मारपीट की और फिर उससे बिना पैसे दिए खाने के साथ मोबाइल भी छीन लिया.
स्विगी के कर्मचारी ने बताया कि बीएचयू परिसर में स्थित भगवानदास छात्रावास में किसी छात्र ने खाने में पनीर-टिक्का और रोटी मंगवाई थी और जब वह साढ़े आठ बजे खाने की डिलीवरी देने पहुंचा तो चार युवकों ने अपने को विश्वविद्यालय में पढ़ने वाला छात्र बताते हुए उसके साथ मारपीट की और खाना छीन लिया।
इसी के साथ इस मामले में मोबाइल भी ले लिया गया और लेकर फरार हो गए। वहीं इस मामले में उसे किसी से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी और घटना से आक्रोशित होकर स्विगी के कर्मचारियों ने सोमवार को लंका थाने पर पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
रविंद्रपुरी स्थित हल्दी ऑफिस के बाहर पहुंच कर प्रदर्शन भी किया और कर्मचारियों ने घटना के विरोध में काम का बहिष्कार किया. इस मामले में पीड़ित युवक का आरोप है कि छात्रावास के किसी छात्र ने खाना मंगाया था और जब वह खाना लेकर पहुंचा और उनको फोन कर हॉस्टल के बाहर बुलाया। खाना लेने के बाद वह पिटाई करने लगे. अब इस मामले में पुलिस का कहना है जल्द ही जांच की जाएगी.