हैदराबाद। वित्तलवाड़ी में पुलिस ने बुधवार को एक 26 वर्षीय पुजारी को गिरफ्तार कर लिया, जिसने मंदिर परिसर में 45 साल की महिला के साथ रेप किया था। के. रामाराव उर्फ रामू नाम का आरोपी वित्तलवाड़ी के साईं बाबा मंदिर में पूजा करता है।
बुधवार की सुबह रामू ने भगवान की मूर्ति के सामने एक महिला को रोते हुए देखा। रोने की वजह पूछने पर महिला ने रामू को बताया कि दो महीने पहले उनकी बेटी को ड्रग्स तस्करी मामले में राजीव गांधी एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया है। रामू ने महिला से कहा कि अगर वह एक खास पूजा करवाएं तो उन्हें इन परेशानियों से मुक्ति मिल जाएगी।
रामू के बताने के अनुसार दोपहर दो बजे पीड़ित महिला मंदिर आई। वह अपने साथ हल्दी और पांच नींबू भी लाई थीं। रामू उन्हें मंदिर परिसर स्थित अपने कमरे में ले गया और बलात्कार किया। इसके बाद महिला ने इसकी शिकायत नारायणगुडा थाने में दर्ज कराई। रामू को आईपीसी की धारा 376 के तहत केस दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया गया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal