चीन ने स्ट्रेंडजा मेमोरियल मुक्केबाजी टूर्नामेंट के 68वें संस्करण में दो खिताब जीते। रियो ओलम्पिक की रजत पदक विजेता यिन जुनहुआ ने यूरोपियन चैम्पियन डेन्निस्ता एलीसीवा को महिला मुक्केबाजी के 60 किलोवर्ग स्पर्धा में 5-0 से मात दी।
IND-AUS टेस्टः 285 रनों पर सिमटी ऑस्ट्रेलियाई पारी, भारत को मिला मुश्किल लक्ष्य
रियो ओलम्पिक की कांस्य पदक विजेता ली कियान ने महिला मुक्केबाजी के 75 किलोवर्ग में पिछले साल अगस्त में आयोजित हुए ओलम्पिक खेलों में रजत पदक जीतने वाली नीदलैंड्स की नोउतका फोंटिज्न को 3-2 से हराया। चीन के हु जियांगुआन को बुल्गेरिया के डेनियल असेनोव से पुरुषों के 52 किलोवर्ग स्पर्धा में हार का सामना करना पड़ा।
बल्लेबाजी छोड़ टॉयलेट भागे रेनशॉ, बीच मैच में पेट हुआ खराब
चीन के दो अन्य मुक्केबाजों ने कांस्य पदक हासिल किए। इसमें पुरुषों के 75 किलोवर्ग में वेन यिनहांग और 81 किलोवर्ग में हुआंग जियाबिन ने कांस्य पदक जीता। यूरोप के सबसे पुराने और मुश्किल छह दिवसीय मुक्केबाजी टूर्नामेंट में 35 देशों और क्षेत्रों के कुल 280 मुक्केबाज हिस्सा ले रहे हैं।