आजकल फैशन इंडस्ट्री में भी श्रग खूब पॉपुलर हो रहे हैं। अगर आपने फिलहाल नए कपड़े नहीं खरीदें हैं तो आप अपनी बोरिंग ड्रेस के साथ श्रग पहनकर खुद को डिफ्रेंट और स्टाइल आइकन बना सकती हैं। श्रग को जींस, स्कर्ट, शॉट्स और लॉन्ग स्कर्ट किसी के भी साथ पहना जा सकता है। आप खुद को हर जगह परफेक्ट और फैशनिस्टा दिखाना चाहती हैं तो आपको श्रग ट्राई करने चाहिए। ये एक ऐसा आउटफिट है जो इंडियन हो या वेस्टर्न हर तरह की ड्रेस के साथ जमते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे क्लासिक श्रग के बारे में बता रहे हैं जिन्हें पहनकर आपकी पूरी पर्सनेलिटी ही बदल जाएगी।
प्रिंटिट श्रग: किसी भी प्रिंटिट श्रग की खासियत यह होती है कि यह बढ़ती उम्र को भी जवां, स्टाइलिश और खूबसूरत दिखाने का काम करता है। यह श्रग हर तरह की ड्रेस के साथ सूट करता है। आप इसे अपने पसंदीदा स्कार्फ़ के साथ भी कैरी कर सकती हैं।
ऑलिव श्रग:कॉलेज गोइंग गर्ल के लिए इससे अच्छा श्रग शायद कोई नहीं हो सकता है। शॉर्ट ड्रेस के साथ ऑलिव श्रग को कैरी कर आप अपनी पर्सनेलिटी में चार चांद लगा सकती हैं। इस श्रग के साथ हाई बन, हाफ बन और कर्ल हेयर बहुत सूट करते हैं।
डेनिम श्रग: क्रॉप और जींस से लेकर सूट तक, डेनिम श्रग को पहनकर आप खुद को स्टाइल आइकन साबित कर सकती हैं। लॉंग डेनिम श्रग पहनने के बाद वाकई आपको स्टाइलिश लुक देता है। लाइट कलर के टॉप, शर्ट या टी शर्ट के साथ डेनिम श्रग काफी फैशनेबल और स्टाइलिश दिखेगा।
वर्टिकल श्रग: आजकल वर्टिकल डिजाइन वाला श्रग खूब ट्रेंड में है। सिर्फ आम लड़कियां ही नहीं बल्कि बॉलीवुड सेलेब्स भी इस तरह के श्रग को खूब फॉलो कर रही हैं। अगर आपको दोस्तों के साथ मूवी या फिर आउटिंग के लिए जाना है तो इस ब्लैक एंड वाइट कलर के श्रग को कैरी करें।
वाइट श्रग :इस तरह का श्रग हर मौके पर आपको क्लासिक दिखाता है। किसी भी पुरानी जींस और टॉप के साथ वाइट श्रग को कैरी कर आप डीसेंट और कूल लुक पा सकती हैं। ये न सिर्फ कैजुअल बल्कि आपकी ऑफिस ड्रेस के ऊपर भी खूब अच्छा लगेगा।
ब्लैक कलर का श्रग: ये तो आप जानती ही होंगी कि ब्लैक कलर एवरग्रीन होता है। यकीन मानिए इस कलर के श्रग को आप किसी भी ड्रेस के साथ कैरी कर अपने लुक में जान डाल सकती हैं। ब्लैक श्रग टीशर्ट—जीन्स से लेकर ऑफिस के फॉर्मल लुक तक हर किसी के साथ जमता है।