नोएडा में सौतन का विरोध करने पर फौजी ने पत्नी को गोली मार दी. गंभीर हालत में उसको अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस उपाधीक्षक (ग्रेटर नोएडा) अमित किशोर श्रीवास्तव ने बताया कि थाना दनकौर क्षेत्र के गांव देवटा के रहने वाले शिव कुमार भारतीय सेना में तैनात हैं.
उनकी तैनाती फिलहाल असम में है. छुट्टियों में शिव कुमार घर आया हुआ है. मंगलवार रात को उसकी पत्नी रिंकी से उसका विवाद हो गया. रिंकी का आरोप है कि उसके पति ने पायल नाम की एक महिला को दूसरी पत्नी के रूप में रखा है.
विवाद इतना बढ़ा की फौजी ने अपनी लाइसेंसी पिस्तौल से पत्नी पर गोली चला दी. गोली उसके पैर में लगी है. सीओ ने बताया कि इस मामले में शिव कुमार व उसकी प्रेमिका पायल के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा थाना दनकौर में दर्ज हुआ है. घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.