सौगातों की बौछार , वित्‍त मंत्री द्वारा कही प्रमुख बातें

वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण मोदी सरकार 2.0 का पहला पूर्ण आम बजट (Budget 2019) संसद भवन में पेश कर रही हैं. 11 बजे से इसकी शुरुआत हो चुकी है. वित्‍त मंत्री द्वारा सुबह 11 बजे अपना बजट भाषण पढ़ना शुरू किया गया और उन्‍होंने कहा अपने भाषण में कहा है कि यकीन हो तो कोई रास्‍ता निकलता है, हवा की ओट लेकर भी चिराग जलता है. उन्होंने आगे कहा ची अगले कुछ वर्षों में हमारी अर्थव्‍यवस्‍था 5 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच जाएगी. 

साथ ही उन्होंने माना कि इस बजट में न्‍यू इंडिया पर जोर है. देश का हर व्‍यक्ति फ़िलहाल बदलाव महसूस कर रहा है. वर्तमान में यह छठी सबसे बड़ी अर्थव्‍यवस्‍था भी है, जोकि पहले 11वें नंबर पर मौजूद थी. वे कहते है कि हमने अपनी योजनाओं पर अमल किया है. खाद्य सुरक्षा पर खर्च दोगुना किया जाएगा. 

इस प्रकार है वित्‍त मंत्री द्वारा कही गई कुछ प्रमुख बातें…

-देश ने राष्ट्र को आगे रखकर वोट दिया
-इकॉनोमिक रिफॉर्म पर भी हमारा फोकस
-अगले कुछ साल में $5 लाख करोड़ की इकॉनामी बनाएंगे
-पीएम मोदी के नेतृत्व में लक्ष्य हासिल करेंगे
-FY20 $3 लाख करोड़ की इकोनॉमी हो जाएगी
-2025 में $5 लाख करोड़ की इकॉनामी हो जाएगी
-परचेसिंग पॉवस में विश्व की तीसरी बड़ी अर्थव्यव्सथा
-5 साल में $1 लाख करोड़ इकॉनामी में जोड़े
-नौकरियों के लिए भी ज्य़ादा निवेश की ज़रुरत
-हम आर्थिक विकास बढ़ाने का काम कर रहे हैं, हमारा जोर रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म पर है. हम न्यू इंडिया की ओर बढ़ रहे हैं
-भारतमाला से सड़कों के बेहतर विकास होगा- उड़ान स्कीम से छोटे शहरों को जोड़ा जा रहा है
-इंफ्रा, डिजिटल में ज्यादा निवेश की ज़रुरत
-भारतमाला प्रोजेक्ट से कारोबार में बढ़ोतरी होगी
-सागरमाला प्रोजेक्ट पर सरकार का फोकस
-रोजगार के लिए ज्य़ादा निवेश की ज़रुरत
-उड़ान स्कीम के जरिए छोटे शहरों में हवाई सेवा
-देश में 210 मेट्रो लाइनों का परिचालन शुरू
-रेलवे में निजी भागीदारी में बढ़ाई जाएगी
-रेलवे में पीपीपी मॉडल का इस्‍तेमाल करेंगे.
-रेलवे में आदर्श किराया योजना लागू करेंगे.
-MSME के लिए 350 करोड़ का आवंटन
-रेलवे मेें बुनियादी ढांचे को ठीक करने के लिए 50 हजार करोड़ रुपये
-सबको घर देने की योजना पर जोर
-3 करोड़ दुकानदारों को पेंशन देने का लक्ष्‍य
-300 किलोमीटर नई रेलवे लाइन को मंजूरी दी गई है
-59 मिनट में एक करोड़ रुपये तक के लोन को मंजूरी
-वन नेशन-वन ग्रिड योजना पर काम कर रहे हैं
-आदर्श किराया कानून बनाया जाएगा
-शेयर बाजार को निवेशक फ्रेंडली बनाएंगे.
-बीमा क्षेत्र में 100 प्रतिशत विदेशी निवेश होगा.
-मीडिया में विदेशी निवेश की सीमा बढ़ेगी.
-भारत को मोस्‍ट फेवरेट FDI देश बनाने पर जोर.
-बिजली टैरिफ में बड़े सुधार की योजना है.
-PSU की जमीनों पर सस्‍ती हाउसिंग स्‍कीम.
-भारत अंतरिक्ष ताकत के रूप में उभरा है.
-चार साल में गंगा नदी में कार्गो सेवा शुरू होगी.
-पीएम आवास योजना के तहत 2022 तक सभी को घर मुहैया कराएंगे.
-2022 तक सभी को बिजली मुहैया कराई जाएगी

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com