सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा 1000 रुपए का नया नोट,

518185-money

नई दिल्ली। नोटबंदी के बाद से आम जनता को लगातार परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उनकी इन परेशानियों के बीच इन दिनों सोशल मीडिया पर 1000 रुपए का नया नोट वायरल हो रहा है। जिनको भी यह तस्वीर मिल या दिख रही है, वे बिना यह जाने कि यह असली है या नकली, उसे सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से शेयर कर रहे हैं। व्हाट्सऐप पर भी इसे काफी शेयर किया जा रहा है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर 1000 के एक नोट की तस्वीर के साथ लोग पूछ रहे हैं कि क्या यह सही है? लोग जानना चाहते हैं कि यह वास्तव में सही है या गलत। जो नोट शेयर किया जा रहा है, उस पर ‘नमूना’ छपा है। साथ ही साथ इस नोट का आकार भी पुराने 1000 रुपए के नोट से छोटा दिख रहा है। हालांकि, इस नोट का केवल सामने वाला भाग दिखाया गया है। आम जनता भी 1000 रुपए के नए नोट की काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

कोई जता रहा खुशी तो कोई कर रहा खारिज

सोशल मीडिया पर इस नोट की तस्वीर के साथ ही कई लोगों ने खुशी जताते हुए शेयर किया है। उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही मार्केट में यह नया इस्तेमाल के लिए आ सकता है। वहीं, कई इसे फर्जी बताकर सिरे से खारिज कर रहे हैं।

वह नोट जिसे सोशल मीडिया पर किया जा रहा है खूब शेयर

1000-rs-new-note

2000 रुपए का नया नोट भी हुआ था वायरल

500 और 1000 रुपए के पुराने नोट को बंद किए जाने के फैसले के पहले ही 2000 रुपए के नए नोट भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गए थे। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में तो ये तक कहा गया कि सरकार ने 2000 के नए नोट की तस्वीर के वायरल होने के बाद ही नोटबंदी का फैसला जल्दबाजी में लिया। इस वजह से सरकार व आम जनता को मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

fake-or-real-1000-rs-note

इसी बीच मुंबई के रेडियो जॉकी (आरजे) आलोक ने इसे सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा है कि ये देखिए 1000 रुपए का नोट, जिसमें आरजे ने पीएम मोदी और आरबीसीआई को वो नोट टैग किया है। जो उन्हें ट्विटर पर पोस्ट में देखने को मिला।

Is it the New 1000 Rupee Note @narendramodi @RBI ? Got to see in one of the posts on twitter … #RjAlok pic.twitter.com/qK98Ul3wNR

— RJ ALOK (@OYERJALOK) December 1, 2016

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com